बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का वोटर लिस्ट में नाम नहीं, मनीष सिसोदिया ने उठाये चुनाव आयोग पर सवाल

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का वोटर लिस्ट में नाम आने से चुनाव प्रकिया पर सवाल उठाने लगे है. दरअसल तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे है. लेकिन वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने के कारण ज्वाला गुट्टा ने नाराज़गी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि ऑनलाइन चेक किया तो मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, इसे देखकर मैं हैरान हूं.’ हालांकि, उन्होंने इससे पहले एक और ट्वीट करके कहा था कि – ‘चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है.खबरों के मुताबिक ज्वाला गुट्टा का 2014 के लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम था और उन्होंने मतदान भी किया था.

वही इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “क्या अब चुनाव आयोग ज्वाला गुट्टा का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर जवाब देगा? ओह्ह अभी चुनाव आयोग बीजेपी द्वारा बताये गए काम में करने में व्यस्त है.”

Related posts

Leave a Comment