राजस्थान विधानसभा चुनाव की 199 सीटों के लिए मतदान हो चूका हो हुआ. खबरों के मुताबिक राज्य में शाम 5 बजे तक 72.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सभी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में इस बार कांग्रेस अपनी हुकूमत बनाने में कामयाब होती दिख रही है. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आई थी. सभी मीडिया चैनल्स की रिपोर्ट्स के तहत इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी
NDTV के पोल्स ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक भी कांग्रेस को 112 और बीजेपी को 75 सीटें मिल सकती हैं. इस लिहाज से राजस्थान में बीजेपी के हाथ से सत्ता जाते दिखाई दे रही है
INDIA TV टीवी के EXIT POLL के मुताबिक बीजेपी को 80-90 सीट और कांग्रेस को 100-110 सीट मिलाने का अनुमान लगाया गया है .
ZEE NEWS महा EXIT POLL के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है. वहीं राज्य में बीजेपी को 80 सीटें मिलने का अनुमान है.
Aaj Tak एक्सिस के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. चैनल के मुताबिक राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में से 130 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान. वहीं बीजेपी को 63 सीटें मिलने का अनुमान है.6 सीटे अन्य के खाते में जा सकती है.
Republic जन की बात के मुताबिक राजस्थान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने का अनुमान लगाया है. चैनल के मुताबिक बीजेपी को 83-103 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं चैनल ने राज्य में कांग्रेस को 81-101 सीटे मिलने का अनुमान बताया है. अन्य के खाते में 15 सीटे जाने की भविष्यवाणी की गई है.
Times Now CNX के मुताबिक भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है. चैनल ने राज्य में बीजेपी को 85 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं कांग्रेस को 105 सीटें और दो सीटें बीएसपी के खाते में जाने का अनुमान है.