शनिवार की सुबह फरीदाबाद के सैक्टर 10 में एक व्यापारी ने खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक आत्महत्या के पीछे लाखो रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है. मृतक के भाई के मुताबिक़ 60 वर्षीय बिजनिसमैन ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने ही घर में खुद को गोली मार ली. उनका कहना है कि उनके बड़े भाई का माइनिंग से जुडी मशीनों का काम था और उनके भाई को दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक व्यपारी से 37 लाख रूपये लेने थे. कुछ दिन पहले उन्ही पैसो को लेने के लिए वह कनॉट प्लेस के व्यापारी से मिलने गए थे. लेकिन उसने उनके भाई के साथ बदतमीजी की और उन्हें दुबारा रूपये मांगने आने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहे थे. इस परेशानी के चलते उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
वही इस मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भिजवा दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.