19वे सर्वजातीय विवाह सम्मेलन समारोह में शामिल हुए भूपिंदर सिंह हुड्डा, कहा वर्षों तक याद रहेगा यह सराहनीय काम

शनिवार को फरीदाबाद में महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा 19वा सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए. साथ ही समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने की एवं स्वागत अध्यक्ष क्राउन समूह के उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता रहे. इस मौके पर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सभी 81 जोड़ों को आशीर्वाद के तौर पर शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा है कि एक पंडाल के नीचे एक साथ 81 लड़कियों का कन्यादान एक बड़ी मिसाल बन सकता है. जहां एक आम आदमी के लिए एक लडक़ी का विवाह करना बड़ा आयोजन होता है, वहीं यहां एक साथ 81 लड़कियों का घर बसाकर वास्तव में ऐसा कार्य किया गया है जिसकी चर्चाएं वर्षों तक लोगों की जुबान पर होंगी. साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से भाईचारा भी बढ़ाता है और दहेज़ के मामले भी नहीं होते है. .

इस दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पांच राज्यों में हुए चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा है कि राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव के दौरान कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है. कांग्रेस मतलब साफ है कि विकास. वही दूसरी ओर समारोह के अध्यक्ष लखन सिंघला ने कार्यक्रम में भूपिंदर सिंह हुड्डा के पहुँचने पर उनका धन्यवाद किया है.

इस समारोह में तिगांव से विधायक ललित नागर, प्रो विरेंद्र सिंह, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र भामला, वरूण तेवतिया, गोपाल गर्ग, एमपी रूंगटा, आरसी खंडेलवाल, सन्तगोपाल गुप्ता, महेश चंद मित्तल, अनिल गुप्ता चांदीवाले, वेद प्रकाश मित्तल, सुदेश गुप्ता, राजीव गोयल, गुलशन बग्गा, योगेश कुमार ढींगडा, बिजेंद्र मावी, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राजेश खटाना, विकास वर्मा, तरुण तेवतिया, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Related posts

Leave a Comment