फरीदाबाद से तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक ललित नागर आज “विधायक आपके द्वार” के तहत रोशन नगर पहुंचे. इस दौरान रोशन नगर के लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ललित नागर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी विकास के नाम पर सिर्फ जुमलों से काम चला रही है. साथ ही लोगों को विकास के नाम पर ठग रही है. रोजगार के नाम पर लोगो की नौकरियां जा रही है जबकी बीजेपी रोजगार देने की बात करती थी. उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भी बोलते हुए कहा है कि जब जब चुनाव आता है बीजेपी को तभी राम मंदिर का मुद्दा याद आता है. पिछले साढ़े चार साल से राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया. उनके मुताबिक कांग्रेस भी चाहती है कि राम मंदिर जल्द से जल्द बने लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए यह श्रद्धा का मुद्दा है.
इस कार्यक्रम के दौरान ललित नागर ने हरियाणा सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार विपक्ष के विधायक को ₹1 की ग्रांट नहीं देती है. जिसके चलते विकास का ढोल पीटने वाली सरकार ही विकास कार्य में बाधा डालने का काम कर रही हे. साथ ही उन्होंने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आते ही सभी विपक्ष के विधायक को एक सामान ग्रांट देने का काम करेगी. ताकि किसी के साथ भेदभाव न हो सके. नागर ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि हरियाणा विधानसभा में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इसलिए उन्हें एक मौका और दिया जाये.
ललित नागर ने पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर भी कहां है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की ही सरकार होगी. उन्होंने हरियाणा में इनलो पार्टी पर भी हमला करते हुए कहा है कि आज के समय में इनलो. पार्टी अपने परिवार की लड़ाई के चलते खत्म हो चुकी है. पिछले पंद्रह साल से सत्त्ता से भी बाहर होने के कारण अब तो उसका वज़ूद ही खतम हो जायेगा.