शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री की विपक्षी पार्टियों से अपील, सत्र को शांति से चलने दें

नई दिल्ली : आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से सवाल जवाब कर सकते है जिसको लेकर सत्र का माहौल गरमा सकता है.  इसी के तहत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा है कि” सत्र के दौरान सभी विपक्षी पार्टियां शांतिभाव से मिलकर अपनी बात रखेंगे और जनता के विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन सत्र को चलने देंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि अपनी बात रखने का सबको हक है. इस दौरान जितने अधिकतम काम हम जनहित का कर पाए, लोकहित का कर पाए देश का कर पाए. वह देश की जनता के लिए लाभकारी ही होगा. मुझे विश्वास है सदन के सभी सदस्य सदन की भावना का आदर करते हुए आगे बढ़ेंगे. यह सदन निर्धारित समय से भी अधिक समय काम करें सारे महत्वपूर्ण विषयों को नतीजे तक पहुंचाएं. सभी पार्टियां चर्चा करके उसको और सार्थक बनाने के लिए और अधिक मजबूत बनाने के लिए काम करेंगी. मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल मई महीने में कसौटी पर कसने वाले हैं और जनता जनार्दन का ध्यान रखकर के इस सत्र का सर्वाधिक उपयोग जनहित के लिए करेंगे. इस विश्वास के साथ मेरी सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं धन्यवाद”

Related posts

Leave a Comment