राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चल रही है आगे, बीजेपी को हार की चिंता लगी है सताने

मध्यप्रदेश वोटिंग डे : मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्‍कर चल रही है. सुबह से कभी बीजेपी आगे निकल जाती है तो कभी कांग्रेस अपनी बढ़त बनाने में कामयाब हो रही है. लेकिन ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी से अपनी बढ़त बनायी हुए है.
कुल सीट के अनुसार 230/230: बीजेपी 108 पर चल रही है वही कांग्रेस 111 पर अपनी रफ़्तार बनाये हुए है.

दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी बढ़त लगातार बनायी हुए है. सुबह से ही एक बार कांग्रेस ने जो रफ़्तार पकड़ी थे वह अब तक आगे बनी हुए है.
कुल सीट के अनुसार 199/199: बीजेपी 77 पर चल रही है वही कांग्रेस 99 के आंकड़े को पार कर रही है.

छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस इस बार सत्ता बनाने के करीब जा सकती है वही बीजेपी की बादशाहत खत्म होने के कगार पर है.
कुछ सीट के अनुसार 90/90: कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी काफी पीछे चल रही है. बीजेपी 19 पर है जबकि कांग्रेस ने काफी बढ़त बनाते हुए 65 तक पहुँच गयी है.

तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सत्ता से काफी दूर है. दोनों के पास सीट बटोरने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. वही तेलगाना फिर एक बार टीआरएस की झोली में जाते दिख रहा है तो दूसरी तरफ मिजोरम में कांग्रेस का सपना टूट सकता है. पिछले दो दशक से कांग्रेस मिजोरम की सत्ता पर काबिज़ रही है.

ज्ञात हो कि इन पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे २०१९ लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा तय कर सकती है.

Related posts

Leave a Comment