मायावती ने फेरा शिवराज सिंह चौहान के अरमानों पर पानी, दिल के अरमान आंसुओ में ही रह गए….

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत ना मिलने से कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा और सपा दोनों कांग्रेस का साथ देंगे. लेकिनं आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी. अभी कुछ देर पहले की बसपा सुप्रीमो मायावती एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है की उनकी पार्टी कांग्रेस का साथ देगी. वही दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके कांग्रेस का साथ ने को कहा है. दोनों पार्टियों के समर्थन के साथ ही कांग्रेस के खाते में 117 विधायक हो गए है. कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 116 विधायक की जरूरत थी जिसे अब पूरा कर लिया गया है. आपको बता दे की कांग्रेस को इस चुनाव में 114 सीट पर जीत हासिल हुई है उसे सरकार बनाने के लिए दो सीट की जरूरत थी. मालूम हो कि बसपा ने दो सीटों पर और सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है.

इससे पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि शिवराज सिंह चौहान फिर से सरकार बनाने का दावा ठोक सकते है. उनकी दूसरी पार्टी से समर्थन के लिए बातचीत चल रही है. इसी के चलते आज शिवराज सिंह चौहान के निवास स्थान पर सभी विधायकों की मीटिंग भी हुई थी. लेकिन मायावती के एलान ने शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार मुख्यमंत्री के सपने पर पानी फेर दिया. शिवराज सिंह ने साफ़ कर दिया कि कब बहुमत मिलने के कारण बीजेपी सरकार बनाने के दावा नहीं कर सकती, वह अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौपनें जा रहे है.

Related posts

Leave a Comment