भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है लेकिन इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर बवाल मचा हुआ है. जिसके चलते कांग्रेस के आलाकमान कई दौर की बैठक के चुके है लेकिन फैसले की घोषणा अभी तक नही की गयी है.वही खबर के मुताबिक भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिंया के समर्थकों ने हंगामा किया है . बता दें कि बुधवार को भोपाल में विधायक दल की मैराथन बैठक के बाद भी जब यह तय नहीं हो पाया था कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, तब यह फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया था
लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है. इसके तहत कमलनाथ को मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया को डिप्टी सीएम बनाने पर विचार हो रहा है. हालांकि कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना तय है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया उप मुख्यमंत्री बनने को राजी नहीं हैं.