दिल्ली: शुक्रवार को भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को बड़ी राहत दी है. सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए राफेल सौदे के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. सीजेआई ने सुनवाई के दौरान कहा है कि इस सौदे की प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट को कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है. इसलिए इसकी एसआईटी जांच नहीं होगी.
वही इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट में सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है. विमानों की गुणवत्ता पर भी सुप्रीम कोर्ट ने कोई सवाल नहीं उठाया है. राफेल सौदे में देरी पर देश की जनता को कांग्रेस जवाब दे. कांग्रेस ने सभी सौदे में बिचौलिये रखे. यूपीए सरकार में घोटालों की लड़ी लगी हुई थी.
साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है” मैं राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूं कि राफेल मुद्दे पर उन्होंने जो झूठ जनता से बोला, उसका सोर्स ऑफ़ इन्फॉर्मेशन क्या था? कांग्रेस आज देश को बताये कि 2007 से 2014 तक सोनिया-मनमोहन सरकार राफेल डील को क्यों फाइनल नहीं कर पाई? क्या इसमें कमीशन का अमाउंट तय होना बाकी रह गया था ?”