राहुल गाँधी आज करेंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम एलान, ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चल रहे है आगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम को लेकर भी रस्साकस्सी का खेल जारी है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर कई दौर की मीटिंग चलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आज ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाये. इस बैठक में टीएस सिंह देव, भूपेश भघेल, चरण दास महंत और ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया भी शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि रायपुर में शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से अलग यहां मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार (प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत) हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अभी अभी चारों के साथ एक तस्वीर साँझा की है..

राज्य में मुख्यमंत्री पद पर फैसला भले ही नहीं हुआ हो लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय है और इसके लिए रायपुर में तैयारी भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, 17 दिसंबर को ही राजस्थान में सुबह 10:30 बजे, मध्य प्रदेश में दोपहर 1:30 बजे और छत्तीसगढ़ में शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. लेकिन सूत्रों की माने तो ताम्रध्वज साहू का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा है.

Related posts

Leave a Comment