राफेल मामला: केंद्र सरकार ने झूठ बोलकर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है-संजय सिंह

राफेल मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा है कि “मैं भी इस बात की जानकारी आपको दे सकता हूं संसद के पटल पर किसी भी तरह की सीएजी की रिपोर्ट ना तो प्रेसिडेंट के पास गई, ना ही महामहिम राष्ट्रपति के पास गई, ना देश की संसद में रखी गई. ना देश की संसद पर उस पर कोई चर्चा हुई, ना ही पब्लिक अकाउंट कमिटी के पास गई तो फिर यह बात सुप्रीम कोर्ट के आदेश में फिर कैसे आ गई. अगर सीएजी की रिपोर्ट बनी ही नहीं राफेल के मामले में, सीएजी की रिपोर्ट पार्लियामेंट में रखी ही नहीं गई, पीएसी ने उस रिपोर्ट पर जांच ही नहीं की तो फिर यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कैसे लिखा हुआ है. उनका कहना है कि पेरा 25 में इस बात का उल्लेख कैसे दिया हुआ है केंद्र सरकार ने सरासर झूठ बोलकर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है”

संजय सिंह ने ट्विटर के माध्यम से भी अपनी बात रखी है “राफेल मामले में कोई CAG रिपोर्ट आई ही नहीं है। कोई CAG रिपोर्ट ना तो संसद में रखी गयी ना PAC को जांच के लिए दी गयी। यानी कि केंद्र सरकार ने झूठ बोलकर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है”

साथ ही उन्होंने ने कहा है कि “मैं सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाऊंगा और यह मांग करूँगा की #महाधिवक्ता को सदन में बुलाया जाए और पूछा जाए कि देश की सर्वोच्च संस्थाओं को अंधेरे में क्यों रखा गया, झूठ क्यों बोला गया”

Related posts

Leave a Comment