प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुँचे, 1100 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकापर्ण

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरान मोदी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी 1100 करोड़ की योजनाओं का लोकापर्ण करेंगे.अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री ने रायबरेली की अत्‍याधुनिक मार्डन रेल कोच फैक्‍ट्री का दौरा किया. यहां उन्‍होंने रोबोटिक लाइंस का मुआयना किया. प्रधानमंत्री यहां पर निर्मित 900वीं रैक और हमसफर एक्‍सप्रेस की रैक राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही 2000 कोच की निर्माण क्षमता की विस्‍तार परिचाजना का भी उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि रायबरेली रेल कोच फैक्‍ट्री की नींच यूपीए सरकार के दौरान रखी गई थी. इसे देश का अब तक का सबसे आधुनिक रेल कारखाना माना जा रहा है. रेल कोच फैक्‍ट्री का दौरा करने के बाद वे रायबरेली से बांदा के बीच 558 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हाइवे का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री रायबरेली को 1100 करोड़ रुपए की विभिन्‍न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

रायबरेली के बाद पीएम मोदी प्रयागराज जाएंगे जहां वह 3500 करोड़ का परियोजनाओं को लोकार्पण करेंगे. इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर और सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1 बजे संगम पर गंगा आरती में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे झूंसी में जनसभा को संबोधित करेंगे

Related posts

Leave a Comment