कमलनाथ के निमंत्रण पर ललित नागर भी पहुँचे शपथ ग्रहण समारोह में, मुख्यमंत्री बनने पर दी कमलनाथ को बधाई

आज मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा, फरीदाबाद से विधायक ललित नागर और पलवल के विधायक करन दलाल भी मौजूद रहे. इस मौके पर ललित नागर ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

आपको बता दें कि ललित नागर ने मध्यप्रदेश के चुनाव के दौरान ख़ासा रोल अदा किया था. उन्हें कांग्रेस आलाकमान की ओर मुरैना जिले की 6 सीटों की जिम्मेदारी सौपी गयी थी. जबकि उन सभी सीटों पर बीजेपी का दबदबा माना जा रहा था. लेकिन ललित नागर ने अपनी रणनीति और कूटनीति की बदौलत बीजेपी के मुख से छह की छह सीट छीन कर कांग्रेस पार्टी की झोली में डाल दी थी. सभी सीटों पर कांग्रेस को भारी मतों से जीत हासिल हुई. मालूम हो कि मुरैना जिले की 6 सीटों पर बीजेपी के सभी आलानेताओ की बड़ी-बड़ी रैली भी हुई लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी को इन सभी 6 सीटों पर मुंह की खानी पड़ी थी. ललित नागर के नेतृत्व की पूरी कांग्रेस पार्टी में चर्चा भी काफी हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ललित नागर के इस काम की सराहना भी की है.

इस समारोह में विपक्ष पार्टी की ओर तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी समारोह में शामिल हुए.

Related posts

Leave a Comment