ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से करारी हार का दी है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब हो गई है. चौथी पारी में 287 रनों के मुश्लिक लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 140 रन पर भी आलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह नौ महीने में पहली टेस्ट जीत है. उसने इससे पहले आखिरी टेस्ट जीत पांच मार्च को जीता था. तब उसने दक्षिण अफ्रीका को डरबन टेस्ट में 118 रन से हराया था.
पांचवे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम को 112 रन पर 5 विकेट खोकर मैदान में उतरी थी और उसे जीतने के लिए 175 रनों की जरूरत थी. लेकिन दिन की शुरुआत में ही भारत को बड़ा झटका लगा और कल के नाबाद बल्लेबाज हनुमा विहारी 119 के स्कोर पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पंत ने भी 137 के स्कोर पर 30 रन बनाकर लायन का शिकार बने. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करती हुए बाकी बचे 3 विकेट 3 रन के अंदर ही गिरा दिए और अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए. आखिरी दिन भारतीय टीम अपने स्कोर में महज 28 रन ही जोड़ पाई.