अनचाही कॉल से परेशान लिस्ट में भारतीय सबसे ऊपर.

अक्सर लोग अनचाहे फोन कॉल से काफी परेशान रहते हैं. इस तरह के कॉल को स्पैम कॉल कहा जाता है. एक अखबार में छपी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें सबसे ज्यादा स्पैम कॉल किए जाते हैं. यह आंकड़ा साल 2018 का है. मंगलवार को ट्रू कॉलर( True caller) ने स्पेशल रिपोर्ट 2018 जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीयों ने 2018 में जितने भी कॉल रिसीव किए उनमें से 6 फीसदी स्पैम कॉल थे. रिपोर्ट में ऐसे कॉल की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार एक औसत भारतीय महीने भर में 22.3 स्पैम कॉल रिसीव करता है. इस लिस्ट में भारत से एक सीढ़ी ऊपर ब्राजील है. इस मामले में दुनिया में ये पहला देश है, जहां एक औसत व्यक्ति महीनेभर में 37.5 स्पैम कॉल रिसीव करता है. बीते साल इस लिस्ट में भारत पहले नंबर पर था. भारत में अनचाहे कॉल का आंकड़ा प्रतिव्यक्ति 1.5 फीसदी तक कम होने से लिस्ट में पहले स्थान पर ब्राजील आ गया है.

हैरानी की बात तो ये है कि ये स्पैम कॉल भी भारतीय टेलिकॉम कंपनियां ही करती हैं. यह कंपनियां ऐसी 91 फीसदी कॉल करती हैं. इनमें बैलेंस के लिए रिमाइंड कराना या किसी ऑफर से संबंधित कॉल किए जाते हैं. यानी भारतीयों के पास आने वाले स्पैम कॉल में 100 फीसदी में से 91 फीसदी इन्हीं के होते हैं.

Related posts

Leave a Comment