आगरा में छात्रा को जिन्दा जलाने के मामले में छात्रा की हुई मौत, मनचलों ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर बीच बाजार जला दिया था.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को दबंगों के कहर का शिकार हुई छात्रा ने दम तोड़ दिया. बाइक सवार मनचलों ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. 70 फीसदी से अधिक जली छात्रा को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अससे पहले छात्रा को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर्स की स्पेशल टीम छात्रा का इलाज कर रही थी.

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के लालऊ गांव से 2 अज्ञात युवकों द्वारा 10वी क्लास की एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने का मामला सामने आया था. खबर के मुताबिक दोनों बदमाश बाइक पर आए थे. बदमाशों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जिस वक्त ये छात्रा स्कूल जा रही थी. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

चश्मदीद के मुताबिक घटना स्थल के पास से एक स्कूल बस गुजर रही थी. बस के ड्राइवर ने जब बच्ची को जलते हुए देखा तो तुरंत बस रोक दी और बस में रखे फायर एक्सटिंगशर से आग बुझाई. जिसके बाद पुलिस की मदद से बच्ची को घायल हालात में अस्पताल ले जाया गया.

हैरानी की बात ये है कि घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने कर बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नही लगा पाई है. परिवार वालों के मुताबिक उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है. ना ही बच्ची ने कभी किसी तरह की छेड़खानी की कोई शिकायत परिवार से की थी. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है की आरोपियों ने हेलमेट लगाया हुआ था. लेकिन वो लोगो कौन थे और उन्होंने किस मकसद से इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

बता दें कि जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया वो बेहद चहल-पहल वाला रास्ता है. दोपहर 2 बजे इस सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है लेकिन बदमाश इतने बेखौफ थे की उन्हें किसी का डर नहीं था. वो लोगो सरे राह इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए.

Related posts

Leave a Comment