अगर आपको बैंक से जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें, वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दो दिन की हड़ताल और तीन दिन की छुट्टियों के कारण 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच सोमवार को छोड़कर बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. एटीएम सेवा भी प्रभावित होने का खतरा है. दरअसल, 21 दिसंबर को हड़ताल के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा, जबकि 22 दिसंबर को चौथे शनिवार की वजह बैंक बंद रहेगा. 23 दिसंबर को रविवार का दिन है. 24 दिसंबर को सोमवार है और इस दिन बैंक खुलेंगे. फिर 25 दिसंबर को बैंक क्रिसमस की छुट्टी की वजह से बंद रहेगा. साथ ही 26 दिसंबर को भी हड़ताल के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा.
आपको बता दे कि 11वी द्विपक्षीय वेतन सुधार बातचीत के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा 26 दिसंबर को हड़ताल का एलान किया गया है. लेकिन अब उस हड़ताल से पहले बैंक अधिकारिकों के एक यूनियन ने भी 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इस हड़ताल से सिर्फ दो दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि तीन दिन छुट्टियां हैं.