फरीदाबाद: हरियाणा में किसानो के क़र्ज़ माफ़ नहीं होंगे. शनिवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 में प्रदेश के मुख्यम्नत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही है. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि किसान का हित करने के लिए हमने बहुत योजनाए बनाई है. जिसका मुख्य उद्देश्य यही है किसानो को अपने पैरो पर खड़ा किया जाये. किसान की आय ज्यादा बढ़े यही हमारी प्राथमिकता है. हमने पहले भी क़र्ज़ माफ़ किया है. चाहे वह उद्योगपतियों का हो या किसानो का हो. आपको बता दे कि बीते दिनों पांच राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सरकार बनते ही दस दिन के अंदर किसानो का क़र्ज़ माफी का एलान किया था. चुनाव के नतीजे आने के बाद तीन राज्यों राजस्थान , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी सरकार बना ली. सरकार बनते ही कांग्रेस पार्टी ने तीनो राज्यों में किसानो के क़र्ज़ माफ़ कर दिए है.
कांग्रेस के इस कदम के बाद केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों पर भी किसानो का क़र्ज़ माफ़ करने का दवाब बनाया जा रहा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा भी था कि हमने तीनो राज्यों के किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर दिया है अब हम केंद्र सरकार को भी किसानो का क़र्ज़ माफ़ करने के लिए मज़बूर करेंगे.