दिल्ली : लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टिया अपनी कमस कस चुकी है और इसी कड़ी में बिहार में भारतीय जनता पार्टी , जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच सीट बटवारे को लेकर मचा बवाल थम गया है. सभी पार्टियों ने मिलकर एलान किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 17-17 और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके साथ ही रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जाएगा. कई दौर की बैठकों के बाद सीट बटवारा को फाइनल कर दिया गया.
मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए लोकसभा में बिहार से 32 से अधिक सीटें जीतेगी. वहीं रामविलास पासवान ने घोषणा करते हुए कहा कि एनडीए 40 में से 40 सीटें जीतेगी. वही 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बिहार में बीजेपी 30, लोजपा सात और रालोसपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था. जेडीयू के साथ आने के बाद सबसे ज्यादा बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ रहा है