इलाके के पार्षद राशन कार्ड मालिकों से हर महीने वसूली कर रहे है: ललित नागर, विधायक

फरीदाबाद में तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के विधायक ललित नागर ने आज ” विधायक आपके द्वार” के तहत वार्ड नंबर 24 के ओम एन्क्लेव के लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान ओम एन्क्लेव के लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत भी किया. इस मौके पर ललित नागर ने ओम एन्क्लेव के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि इस कॉलोनी के लोगों ने मेरा हमेशा साथ दिया है. मेरे हर सुख दुःख में साथ खड़े रहे है. नागर ने केंद्र और बीजेपी की सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा के राज्य में भ्रष्टाचार कम होने की बजाये कई गुना बढ़ा है. जनता को परेशान करने के लिए बिजली के बिल बढ़ा कर दिए जा रहे है और उसी को सही करने के लिए विभाग से पैसे की उगाई कराई जा रही है. मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए भी पैसो की बोली लगती है. जहां देखो वहां भ्रष्टाचार हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चुनाव से पहले BJP ने कहा था कि सरकार आते ही भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे लेकिन आज जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है.

साथ ही ललित नागर ने कहा है कि कांग्रेस के राज्य में फरीदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू की गयी, बाईपास रोड, बदरपुर-बॉर्डर का फ्लाईओवर, IMT, दिल्ली से आगरा रोड को चौड़ा कर उनपर फ्लाईओवर बनाने जैसे कई काम कांग्रेस पार्टी की सरकार में हुए. नागर ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि जैसे मैंने कांग्रेस सरकार में कराये गए कामों के बारे में बताया है वैसे ही बीजेपी अपने राज्य में किये गए दो काम के बारे में बता दें. आज भी बीजेपी सरकार केवल कांग्रेस के कराये गए कामों का फीता काट रही है. ललित नागर ने कहा है कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है केवल गाँधी परिवार के बुराई कर रही है. अब बुराई के साथ बीजेपी सरकार अपने कामों को कब गिनवायेगी. नुक्स निकालना बड़ा आसान है लेकिन खुद को साबित करना बड़ा मुश्किल है. कांग्रेस के बारे में नुक्स निकाल कर बीजेपी सत्ता में आए थी.

इस दौरान ललित नागर ने जिले के पार्षदों पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड में बहुत घपला किया जा रहा है. राशन कार्ड के जरिये राशन देने में भी भ्रष्टाचार हो रहा है. इलाके के पार्षद राशन कार्ड मालिकों से मिले हुए है, राशन कार्ड मालिकों से हर महीने वसूली करते है. राशन कार्ड मालिकों से वह राशन खाते है. वह जनता के राशन को खा रहे है.

Related posts

Leave a Comment