दिल्ली: नए साल के मौके पर चार जनवरी से छह जनवरी तक दिल्ली में अयोध्या पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े नेताओं को बुलावा भेजा गया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे.
वहीं, इस कार्यक्रम से इतर चार जनवरी को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लखनऊ में एक बैठक बुलाई है. ये बैठक चार जनवरी को राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई को लेकर बुलाई गई है. बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चार जनवरी को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद तय होगा कि सरकार राम मंदिर पर क्या कदम उठाती है.
राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर हिंदू वादी संगठनों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और शिवसेना का दबाव है. सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में हो रही देरी की दलील देते हुए संसद के माध्यम से कानून लाए जाने की मांग कर रहे हैं.