आज भी आपको बैंक बंद होने के कारन परेशानियों का सामना कारण पड़ सकता है.पिछले पांच दिनों से बैंक बंद पड़े है केवल सोमवार हो ही बैंको में काम काज हुआ था. आपको बता दे कि बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहने के चलते कामकाज प्रभावित हो सकता है.। विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों की यूनियन ने इस हड़ताल का आह्वान किया है. बीते एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी बैंक हड़ताल है. बैंक अधिकारियों की यूनियन ने प्रस्तावित विलय तथा वेतन संशोधन पर बातचीत को जल्दी निष्कर्ष पर पहुंचाने को लेकर पिछले शुक्रवार को भी हड़ताल की थी.
मालूम हो कि अधिकतर बैंकों ने पहले ही ग्राहकों को हड़ताल के बारे में सूचना दे दी थी. निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज आम दिनों की तरह सामान्य रहेगा. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने हड़ताल का आह्वान किया है. UFBU 9 बैंक यूनियनों का संगठन है. इसमें ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA), नेशनल कनफेडरेशन आफ बैंक एम्प्लायज (NCBE) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (NOBW) आदि यूनियनें शामिल हैं. UFBU का दावा है कि उसके सदस्यों की संख्या 10 लाख से अधिक है.