राजस्थान में हुआ विभागों का बटवारा, अशोक गहलोत को 9 और सचिन को 5 विभाग मिले…

जयपुर: राजस्‍थान में विभागों के खींचतान के बाद आखिरकार सभी मंत्रियों के विभागों का बटवारा कर दिया गया है. बुधवार को देर रात राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश पर मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी है.माना जा रहा है कि राज्य के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के दौरान काफी सावधानी बरती गई है. मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने पास वित्त और गृह मंत्रालय समेत 9 मंत्रालय अपने पास रखा जबकि उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के हाथ 5 विभाग आए हैं, जिसमें पीडब्‍ल्‍यूडी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, साइंस एवं टेक्‍नोलॉजी तथा सांख्‍यकी विभाग शमिल हैं। मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री के अलावा 13 केबिनेट और 10 राज्‍य मंत्रियों को भीविभाग बांटे गए है. राज्‍य में सोमवार को केबिनेट विस्‍तार हुआ था.

अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में किन मंत्रियो को क्या मिला आइये जानते है:
परसादी लाल – उद्योग
भंवर लाल मेघवाल – सामाजिक न्‍याय एवं सशक्तिकरण

प्रताप सिंह- परिवहन, सैनिक कल्‍याण
शाले मुहम्‍मद – अल्‍पसंख्‍यक एवं वक्‍फ
लाल चंद कटारिया – कृषि, पशुपालन, मत्‍स्‍य पालन

बीडी कल्‍ला – ऊर्जा, लोक स्‍वास्‍थ्‍य इंजीनियरिंग, भूमिगत जल, कला, संस्‍कृति और आर्कियोलॉजी

विश्‍वेंद्र सिंह – पर्यटन और देवस्‍थान विभाग
शांति धारीवाल- शहरी विकास एवं हाउसिंग, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्रालय
रघु शर्मा- स्‍वास्‍थ्‍य, सूचना एवं जनसंचार विभाग
प्रमोद भाया – खनन विभाग
अंजना उडइलाल- सह‍कारिता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना
हरीश चौधरी – राजस्‍व
रमेश चंद्र मीणा- खाद्य एवं आपूर्ति

Related posts

Leave a Comment