बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में वनडे क्रिकेट टीम के कैप्टन मशरफे मुर्तजा को शानदार जीत मिली है,. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मुशरफे मुर्तजा जिस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे वहां पड़े कुल वोटों में से लगभग 96 प्रतिशत वोट उन्हें मिले हैं और उन्होंने शानदार जीत प्राप्त की है. मुर्तजा ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से चुनाव लड़ा था.मुर्तजा को कुल 274418 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी फरीदुज्जमान को सिर्फ 8006 वोट ही मिले हैं. वही इस जीते के साथ ही बांग्लादेश में एक बार फिर शेख हसीना की सरकार सत्ता पर काबिज़ हुई है. 30 दिसंबर को बांग्लादेश में हुए आम चुनाव की मतगणना सोमवार रात तक चलेगी. लेकिन बांग्लादेशी मीडिया का दावा है कि यहां 300 सीटों में से लगभग 266 सीटों पर सत्तारुढ़ी अवामी लीग और उसकी सहयोगियों को जीत मिल रही है. जबकि विपक्ष की पार्टियां 20-21 पर ही रुकती नजर आ रही है. नतीजे ऐसे ही रहते हैं तो शेख हसीना चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना को फोन कर जीत की बधाई भी दी.
चुनाव आयोग ने अभी तक केवल एक सीट गोपालगंज के परिणाम की पुष्टि की है जहां से शेख हसीना को 2,29,539 वोट मिले हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी बीएनपी के उम्मीदवार को महज 123 वोट मिले. हार को देखते हुए बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनावों के परिणाम को खारिज कर दिया है और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अधीन फिर से चुनाव कराने की मांग की है. एनयूएफ में मुख्य दल बीएनपी है