‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को एक और झटका लगा है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर आधारित बनी इस फिल्म को पंजाब में रिलीज नहीं किया जाएगा, खबर के मुताबिक यह दावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने किया है. उनका कहना है कि फिल्म में मनमोहन सिंह की छवि को खराब करके दिखाया गया है जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह से बड़ा अर्थशास्त्री देश को कभी नहीं मिल सकता और न ही ऐसा कामयाब पीएम बीजेपी के पास हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर छवि खराब करने के लिए यह फिल्म बनाई है.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने फिल्म को लेकर जालंधर में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा ने ईमानदार व देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की छवि खराब करने के लिए एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म तैयार की है, मैं जल्द ही फेंकू पीएम तैयार करूंगा. गौरतलब है कि राजकुमार वेरका सियासी सक्रियता के बीच दिल परदेसी हो गया, सरबजीत समेत कई हिंदी और पंजाबी फिल्में बना चुके हैं.