राफेल मुद्दा: मोदी जी में हिम्मत है तो मुझसे आमने-सामने आकर बहस करें-राहुल गांधी

दिल्ली: लोकसभा में बहस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल डील में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया और फिर से चौकीदार को चोर करार दिया. साथ उन्होंने कहा है कि मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बस बीस मिनट्स की आमने सामने बहस करना चाहता हूँ. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल पर पीएम मोदी या रक्षा मंत्री क्यों नहीं बोल रहे हैं. उन दोनों को डिफेंड करने के लिए संसद में अरुण जेटली को खड़ा कर दिया जाता है. ये दोनों क्यों मुंह छिपा रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी को जवाब देना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा हवाई जहाज का दाम 526 से 1600 करोड़ करने का फैसला किसका था. क्या वो नरेंद्र मोदी का फैसला था या एयरफोर्स का था.अगर एयरफोर्स का फैसला नहीं था तो क्या एयरफोर्स ने अपनी आपत्ति जताई थी या नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी ने जिंदगी भर हवाई जहाज नहीं बनाया. एचएएल 70 साल से बनाती रही है हवाई जहाज. अंबानी को यह काम देने का फैसला किसका था जिसपर 45 हजार करोड़ का कर्ज था. राहुल गांधी ने कहा कि अगर मोदी में हिम्मत है तो मुझसे आमने-सामने आकर बहस करें. वहीं राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल क्लियर कहा है कि यह हमारे दायरे में नहीं है.

Related posts

Leave a Comment