फरीदाबाद के तिगांव से कांग्रेस के विधायक ललित नागर ने नए साल पर बीजेपी के खिलाफ “पोल-खोल अभियान” चलाया है. जिसे आज से ही शुरू किया गया है. वार्ड नंबर 23 की श्याम कॉलोनी में लगने वाले बुद्ध बाजार से इसकी शुरुआत करते हुए ललित नागर बीजेपी की नीतियों के ख़िलाफ़ जमकर बरसे. इस मौके पर नागर ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि सरकार बनने के बाद हर साल दो करोड़ लोगो को नौकरिया देंगे लेकिन नौकरियां मिलने की बजाये लाखों लोग बेरोजगार कर दिए. साथ ही बेरोजगारी भत्ता भी छह हज़ार से लेकर नौ हज़ार देने का वादा किया था. लेकिन आज भी बेरोजगार युवाओ को भत्ता नहीं मिल रहा. ललित नागर के आरोप यही नहीं रुके उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने मंहगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन आज मंहगाई चार गुना बढ़ी है. एक ओर लाखों लोग बेरोज़गार कर दिए दूसरी ओर मंहगाई कम करने की बजाये बढ़ाते जा रहे है. क्या यही था चुनाव से पहले का बीजेपी का वादा?
नागर ने कहा है कि कांग्रेस के समय में रसोई गैस का सिलेंडर तीन सौ रुपये का मिलता है आज वही सिलेंडर नौ सौ रुपये का क्यों दिया जा रहा है? क्या इसी को मंहगाई कम करना कहते है? बीजेपी ने कहा था कि सरकार बनते ही भ्रष्टाचार कम कर देंगे. क्या भ्रष्टाचार कम हुआ है? आज गरीब आदमी को अपने घर की रजिस्ट्री कराने के लिए रिश्वत के तौर पर पैसे देने पड़ते है, बिजली के बिल गलत तरीके से बढ़ा कर दिए जाते है और उसी को सही कराने के लिए पैसों की उगाही की जा रही है. अपना घर बनाने के लिए भी पैसो का चढ़ावा दिया जाता है.
ललित नागर ने कहा है कि भाजपा नारा देती है कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” लेकिन आज हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और उसी सरकार में बेटियों को मारा जा रहा है, बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाये सामने आ रही है. क्या यही था बीजेपी का बेटियों को बचाने का नारा? बीजेपी ने चुनाव से पहले 156 वादे किये थे लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है.
नागर ने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि “भाजपा कहती थी कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन मैं बताना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन आये है. मोदी जी अपने कार्यकाल में देश में कम विदेशों में ज्यादा घूम रहे हैं. रोजाना कोर्ट पेंट बदलते है, देश की जनता का पैसा हवाई जहाज उड़ाने और विदेश घूमने में बर्बाद कर रहे है. केवल भाजपा के नेताओ के अच्छे दिन आये है. लेकिन आम जनता के अच्छे दिन कब आएंगे?
नागर ने कहा है कि बीजेपी केवल हिन्दू मुसलमान को लड़ाने का काम कर रही है. मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं. बीजेपी जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम करा ही हैं. अगर भारत में अमन चैन शांति चाहते हो तो केवल कांग्रेस कांग्रेस कांग्रेस!!