मुजफ्फरपुर: “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” फिल्म पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना देश के किसी हिस्से से फिल्म को लेकर आपत्तियां दर्ज़ करायी जाने की ख़बर मिल रही है. जहां कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से फिल्म की रिलीज से पहले स्क्रीनिंग की मांग की गई, वहीं दूसरी तरफ अब एक और नयी खबर सामने आयी है. खबर है कि बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत करने वाले सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दूसरे बड़े नेताओं की छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है.
इस मामले में शिकायत दर्ज करने वाले सुधीर का कहना है कि फिल्म की कास्ट अनुपम खेर, अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म के निर्माता और निर्देशक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. शिकायत दर्ज करने वाले सुधीर का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपयी, लालू प्रसाद और मायावती को अपमानित किया गया है. गौरतलब है कि ट्रेलर देखने के बाद से ही फिल्म विवाद में पड़ गई है. हालांकि फिल्म के विवाद को अनुपम खेर ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान यही कहा है कि फिल्म में वही है जो किताब में है. अनुपम का कहना है कि इस तरह के कांग्रेस दर्शकों को फिल्म देखने के लिए और उत्सुक ही कर रही है. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज लंबे समय से चर्चा में है. बताते चलें कि, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर नजर नहीं आ रहा था. इसको लेकर अनुपम खेर ने ट्विटर पर यूट्यूब से इस संदर्भ में गुजारिश की थी कि इस परेशानी को दूर किया जाए.