नये साल के मौके पर फरीदाबाद के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुमंत चंदेल को पार्टी की तरफ से तोहफा मिला है, उन्हें पदोन्नत करते हुए जिले का महामंत्री बनाया गया है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल राय और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी की मौजूदगी में उन्हें यह सम्मान मिला है. इस मौके पर महामंत्री सुमंत चंदेल ने कहा है कि मेरे लिए यह सम्मान एक गौरव की भांति है और मैं पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने का काम करूँगा. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल राय और लोकसभा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश रेक्सवाल का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया है.
आपको बता दे कि सुमंत चंदेल कॉलेज समय से राजनीति में सक्रिय रहे है. उनकी कार्यशैली को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें समय समय पर फरीदाबाद जिले की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौपी. सुमंत चंदेल की पूर्वांचल और बिहार के लोगों में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. ज्ञात हो कि बीते साल हुए नगर निगम चुनाव में उन्होंने वार्ड नंबर 23 की पार्षद गीता रेक्सवाल के प्रचार की जिमेदारी सौपी गयी थी. जिसे बख़ूबी निभाते हुए उन्होंने निगम की इस सीट को जीत में तब्दील करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इतना ही नहीं सुमंत चंदेल का युवा पीढ़ी में काफी अच्छा ख़ासा प्रभाव माना जाता है और उन्हें पार्टी के प्रति काफी जुझारू नेता के रूप में जाना जाता है.