खिलाड़ी और बीजेपी मंत्री आपस में भिड़े, मैडल जीतने पर मंत्री ने किया था 2 करोड़ देने का वादा-अब तक नहीं मिले पैसे

फरीदाबाद: हरियाणा के मंत्री अनिल विज और युवा शूटर मनु भाकर में ट्वीटरवाद शुरू हो गया है. मंत्री और खिलाड़ी के बीच शब्दों के बाण पूरे राज्य में वायरल हो रहे है. दरअसल युवा शूटर मनु भाकर ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने सरकार से पूछा था कि इनाम देने का जो वादा किया गया क्या वो उन्हें मिलेगा या फिर वो सिर्फ एक जुमला है? मनु भाकर के इस ट्वीट से हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज भड़क गए है.

शनिवार को मंत्री अनिल विज ने मनु भाकर के ट्वीट का जवाब देते हुए दनादन दो ट्वीट कर डाले. उन्होंने मनु भाकर को अनुशासन में रहने की हिदायत भी दे डाली. साथ ही उन्होंने कहा है कि ”जनता के बीच जाने से पहले मनु भाकर को स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से कंफर्म करना चाहिए था. देश में सर्वोच्च पुरस्कार देने वाले राज्य सरकार की निंदा नहीं करनी चाहिए. जैसा कि मैंने ट्वीट किया था कि भाकर को 2 करोड़ रुपये ज़रूर दिए जाएंगे.”

हालांकि विज के ट्वीट पर ओलिंपिक असोसिएशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. असोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा कि अनिल विज को खिलाड़ियों को भड़काने की बजाए अपने वादे पूरे करने की दिशा में काम करना चाहिए.

Related posts

Leave a Comment