दिल्ली-एनसीआर में अभी और पड़ सकती है ठंड, अगले कुछ घना कोहरा भी कर सकता है परेशान

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का कहर जारी है. इस सप्ताह कम तापमान के साथ-साथ सुबह के समय घना कोहरा फिर परेशान कर सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक घना कोहरा रहने की आशंका जताई है. पहाड़ी क्षेत्रो में हो रही बर्फबारी से ठंडी हवाओ का कहर जारी है. दिल्ली के आस पास के क्षेत्रो में शाम को कपकपा देने वाले ठंड पड़ रही है. लगातार पारा गिरता जा रहा है. अधिकतम तापमान 19 से 20 और न्यूनतम 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. रविवार की बारिश के बाद सोमवार को सुबह से ही धूप खिली रही. हालांकि दोपहर बाद धूप की तपिश कम हो गई और ठिठुरन बढ़ने लगी. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. उसके बाद धुंध पड़ेगी. विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई है. 10 जनवरी को पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो सकता है.

Related posts

Leave a Comment