वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव में खड़े हो सकते है हार्दिक पटेल…

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख की घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. मीडिया में चल रही  खबरों के मुताबिक वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हार्दिक पटेल को उम्मीदवार बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि अगर सभी विपक्षी दल इस पर सहमत होते हैं तो पीएम मोदी के खिलाफ हार्दिक पटेल को संयुक्त उम्मीदवार के तौर पीएम के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. भले ही हार्दिक पटेल की बात कांग्रेस से नहीं हुई हो लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी संपर्क बनाए हुए है. चुनाव से पहले एसपी और बीएसपी साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा कर सकती है. दोनों दलों की कोशिश है कि इस गठबंधन में कई छोटे दलों को भी शामिल किया जाए.

Related posts

Leave a Comment