दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईमेल के जरिये उनकी बेटी हर्षिता को अगवा करने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आज विकास नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. विकास पर आरोप है कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री ऑफिस वाले मेल पर 9 जनवरी को मेल किया और उसने किडनैप की धमकी दी.
आपको बता दे कि ईमेल मिलते ही दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेज दिया गया. जिसके बाद उत्तरी दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी के साथ एक सुरक्षा अधिकारी तैनात कर दिया. इस मामले की जांच साइबर शाखा को सौंपी गई. अब ईमेल का आईपी एड्रेस पता लगा कर विकास को हिरासत में लिया गया है. ध्यान रहे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जान से मारने की ईमेल पर धमकी दी जा चुकी है.