भारत-ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीतकर तीन वन-डे मैच की सीरीज को रोमांचक बना दिया है. ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें अब सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले पर टिकी हुई हैं. जहां टीम इंडिया कप्तान कोहली और एमएस धोनी के दोबारा रंग में लौटने से खुश है तो कंगारू टीम टी-20 सीरीज बराबर होने और टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद अपने घरेलू दर्शकों के बीच यह वन-डे सीरीज जीतने के लिए जी-जान लगा देगी. ऐसे में तीसरे वन-डे की जंग बेहद रोमांचक होने वाली है. यह जानना बेहद जरूरी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का प्रसारण कब-कहां और कैसे देखें:
तीसरा वन-डे कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला कल यानी 18 जनवरी दिन शुक्रवार को खेला जाएगा.
तीसरा वन-डे कहां है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वन-डे मैच मेलबर्न में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वन-डे भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा.
किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वन-डे मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा.