भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच : भारत को मिला जीतने के लिए 231 रनों का लक्ष्य…

शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और ऑस्ट्रेलिया की पारी 230 रनों पर सिमट गई. भारत को मैच जीतने के लिए 231 रन बनाने होंगे. मेज़बान टीम का पहला विकेट जल्द गिर गया. ऐलेक्स कैरी (5) पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. कैमैच री के आउट होने के बाद फिंच (14) भी सस्ते में आउट हो गए और भारत ने दो विकेट झटक लिए.

ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने के सिलसिले को शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा ने थोड़ी देर के लिए रोका लेकिन चहल ने अपने एक ही ओवर में दोनों को निपटा दिया. चहल यहीं नहीं रुके और उन्होंने मार्कस स्टोयनिस का विकेट भी झटक ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर धराशाई कर दिया. मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके और छठे विकेट के रूप में आउट हो गए. चहल ने फिर से अपना कमाल दिखाया और झाए रिचर्डसन को आउट कर अपना चौथा विकेट और अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैंड्सकॉम्ब को आउट कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया. चहल की गेंदबाजी का ऑस्ट्रेलिया के पास कोई जवाब नहीं था और उन्होंने जंपा को आउट कर अपना छठा विकेट हासिल कर लिया.

Related posts

Leave a Comment