दिल्लीः फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. रिहर्सल परेड 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होकर राजपथ-इंडिया गेट- तिलक मार्ग-डब्ल्यू पाइंट (तिलक ब्रिज), बहादुर शाह जफर मार्ग-सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी. कई मार्गों को बंद कर दिए जाने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार यानि 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में आने से बचे.
इस गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हैं. पीएम मोदी ने G20 की बैठक के दौरान राष्ट्रपति रामाफोसा को निमंत्रण दिया था. गणतंत्र दिवस को देखते हुए 25,000 से ज्यादा जवान दिल्ली में तैनात किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. रिहर्सल परेड को देखते हुए ट्रैफिक कमिश्नर ने एडवाजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन रूट बंद रहेंगे और किस रूट से परेड गुजरेगी. एडवाइजरी के मुताबिक परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ-तिलक मार्ग-बहादुर शाह जफर मार्ग-नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी.
इन मार्गों को किया गया है बंद
22 जनवरी को शाम साढ़े छह बजे से परेड खत्म होने तक राजपथ विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरी तरह बंद रहेगा.
22 जनवरी की रात 11 बजे से लेकर परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड आदि जगहों से राजपथ पर क्रॉसिंग बंद रहेगा.
23 जनवरी को सुबह नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग क्रॉसिंग तक पहुंचने तक सी-हैक्सागॉन-इंडिया गेट बंद रहेगा.
23 जनवरी को सुबह दस बजे के बाद तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इंडिया गेट सर्किल, आईटीओ चौक व दिल्ली गेट पूरी तरह बंद रहेंगे.
उत्तर-दक्षिण आने-जाने के लिए
उत्तर से दक्षिण की ओर जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं. इसके अलावा अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर, सफदरजंग रोड, कौटिल्या मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोलचक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग होकर आगे जा सकते हैं. पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड होकर आगे जा सकते हैं.
पूर्वी-पश्चिमी आने-जाने के लिए
रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, एस भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमल एटातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड. इसके अलावा रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड. तीसरा रास्ता रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड व देशबंधु गुप्ता रोड आदि जगह होकर जा सकते हैं. वहीं उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पुलबंगस होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते
दक्षिण दिल्ली की तरफ से आने वाले लोग धौला कुंआ, मदर टेरेसा क्रेंसेंट, राममनोहर लोहिया का गोलचक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस का बाहरी सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड. पहाड़गंज साइड व मिंटो रोड साइड से भवभूति मार्ग से अजमेरी गेट तक जा सकते हैं.
उत्तरी दिल्ली की तरफ के लोग झंडेवालान गोलचक्कर, रानी झांसी रोड से बांए मुड़कर देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, यहां से बाएं मुड़कर पहाड़गंज पुल से नीचे होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं.
पूर्वी दिल्ली से आने वाले लोग बुलेवर्ड मार्ग, आईएसबीटी पुल से रानी झांसी रोड, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड व पहाड़गंज पुल होकर जा सकते हैं.
पुरानी दिल्ली जाने के लिए चुनें ये रास्ता: दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां रोड, राजघाट, यमुना बाजार, लेफ्ट लेकर एसपी मुखर्जी मार्ग, छाता रेल, कोडिया पुल होकर पुरानी दिल्ली जाया जा सकता है. उत्तरी दिल्ली से बुलवर्ड रोड, मोरी गेट गोलचक्कर, मोरी गेट बाजार, पुल दुफरीन, होते हुए भी पुरानी दिल्ली जा सकते हैं.
यहां से आगे नहीं जाएंगी सिटी बसें: कृष्णा मेनन मार्ग, उद्योग भवन, सुनहरी बाग रोड, त्यागराज मार्ग, पार्क स्ट्रीट, आराम बाग चौक, कमला मार्केट, भैरों मंदिर (प्रगति मैदान के पास), हनुमान मंदिर, निगम बोघ घाट, बुद्ध विहार (आईएसबीटी), मोरी गेट व आईएसबीटी सराय काले खां.
बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए एडवाइजरी: गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें NH-24, रिंग रोड़ होते हुए भैरो मार्ग बस टर्मिनल पर बंद.
धौला कुंआ की तरफ आने वाली बसें धौला कुंआ पर ही रुक जाएगी.
बदरपुर की तरफ से आने वाली बसें सराय काले खां से आगे नहीं आएगी.
एनएच-24 की ओर सेआने वाली बसें रोड नंबर 56 से दाएं मुड़कर आनंद विहार बस अड्डे तक ही आएगी.
व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर पाबंदी:
22 जनवरी को रात दस बजे के बाद 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक दिल्ली में हल्के और भारी व्यवसायिक गाड़ियों के घुसने पर रोक लगा दी गई है. वहीं सराय काले खां से आईएसबीटी के बीच रिंग रोड पर सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक हल्के व भारी गाड़ियों के परिचालन पर भी रोक रहेगी.