कर्नाटक: सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर कांग्रेस पर भड़के. मीडिया के इस सवाल पर कि कांग्रेस विधायक सिद्धरमैया को अपना मुख्यमंत्री मानते हैं? कुमारस्वामी ने भड़कते हुए जवाब दिया कि कांग्रेस अब नेता अपनी सीमा लांघ रहे हैं. कांग्रेस को इन नेताओं पर कंट्रोल करना चाहिए. अगर वे इस तरह से ही ऐसी बातें जारी रखते हैं तो मैं मुख्यमंत्री पद से पीछे हटने को तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को इन मुद्दों पर नजर रखनी चाहिए, मैं इनके लिए जिम्मेवार व्यक्ति नहीं हूं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक की सरकार पर संकट मंडरा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही दो निर्दलीय विधायकों ने कुमारस्वामी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. इससे पहले कांग्रेस के ही कुछ विधायक नाराज चल रहे थे और कहा जा रहा था कि वे सभी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में थे.
राज्य के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा ने भी कहा कि सिद्धारमैया बेस्ट मुख्यमंत्री रहे हैं, वह हमारे नेता हैं. विधायक के लिए सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री हैं. विधायक ने अपनी राय रखी है. हमें एचडी कुमारस्वामी से दिक्कत नहीं है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा है कि विधायकों को इस प्रकार के बयान नहीं देना चाहिए. हमें बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ साथ में लड़ाई लड़नी है