बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम के खिलाफ बिज़ली कर्मचारियों ने रखा दो घंटे कामकाज़ बन्द…

सोमवार को फरीदाबाद में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के अंतर्गत हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन ने सरकार द्वारा जारी बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए सभी बिजली दफ्तरों में दो घंटे काम काज़ बन्द रखा. इस दौरान सभी बिजली कार्यालयों पर नुक्कड़ सभा कर बिजली कर्मचारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की.

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के चेयरमैन सुनील खटाना ने कहा है कि सरकार व निगम प्रबंधकों द्वारा लगातार बिजली कर्मचारियों के लिए रोजाना नए नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बिजली कर्मचारी प्रदेश में स्थित बिजली कार्यालय पर नहीं बल्कि अपने कार्यस्थलों एवं शिकायत केंद्र पर रहते हैं. वह सरकार के द्वारा जारी बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को लागू नहीं कर सकते. उनके कार्यस्थल अर्थात शिकायत केंद्र से कार्यालय कई किलोमीटर दूर होते है, इनकी कार्यप्रणाली हर समय आपातकालीन होती है. यदि रात्रि में बिजली सप्लाई में किसी प्रकार की खराबी आती है तो कर्मचारियों की कमी की वजह से दिन में कार्य कर चुके कर्मचारी को ही रात्रि में बिजली की खराबी को ठीक करना पड़ता है. इसलिए इस प्रकार की कार्य व्यवस्था में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को लागू कर पाना बड़ा मुश्किल है.

वही कर्मचारी नेता यूनिट ओल्ड फरीदाबाद सचिव जयभगवान ने मांग की है कि यदि सरकार इस प्रणाली को लागू करना चाहती है, तो पहले आवश्यकतानुसार भर्ती कर कर्मचारियों, औजारों व वाहनों की व्यवस्था करें. जिससे तीन पारी में कर्मचारी कार्य करते हुए इस प्रणाली को लागू कर सके. अन्यथा कर्मचारी वर्ग की समस्या को देखते हुए यूनियन पहले भी इसका विरोध पत्र सरकार एवं निगम प्रबंधकों को दे चुकी है. फिर भी निगम प्रबंधक हठधर्मिता अपनाए हुए हैं इससे कर्मचारियों में भारी रोष है.

मौके पर मौजूद यूनिट ओल्ड के प्रधान लेखराज चौधरी व बल्लभगढ़ के प्रधान कर्मवीर यादव ने कहा है कि पूर्व में रोडवेज के आंदोलन में बिजली कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग को लेकर सरकार बिजली कर्मचारियों प्रताड़ित करना चाहती है. साथ ही आंदोलन में भाग लेने वाले कर्मचारियों की पदोन्नति को रोकने या उनकी पदोन्नति को वापस लेने जैसे निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment