मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर घोटाले का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकार ने मरे हुए किसानों के नाम पर कर्ज जारी किए. कर्ज नहीं लेने वाले किसानों के नाम कर्जमाफी के लिस्ट में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई किसानों की शिकायतें सामने आ रही है. मैंने कई किसानों से मुलाकात की है. यह 2000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला है. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार को किसानों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-तीन किसान मुझसे आकर मिले थे. उनमें से किसी भी किसान ने कर्ज नहीं लिया था लेकिन उनके नाम कर्ज लेने वाले किसानों की लिस्ट में थे. इतना ही नहीं कई ऐसे किसानों के नाम लिस्ट में थे जिनकी कर्ज माफी कर दी गई लेकिन उनके नाम पर कर्ज ही नहीं था. यह घोटाला दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. हम लोग इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.