बिहार के हाजीपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे

रविवार तड़के बिहार के हाजीपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जोगबनी से दिल्‍ली आ रही 12487 सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतर गए. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई. इस आंकड़े में और भी वृद्धि हो सकती है. हादसा सुबह 4 बजे हुआ. इस वक्‍त अधिकतर यात्री सो रहे थे. जिसके चलते हड़बड़ी में लोग डिब्‍बों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. रेल अधिकारी और पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है.

रेलवे द्वारा बताया गया कि हादसे की जगह के निकट एक रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक टूटा हुआ मिला है. फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. ट्रेन के जो डब्बे नही पलटे उसमे यात्री को बिठाया जा रहा है. आगे हाजीपुर ले जाया जाएगा फिर दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था होगी. कई यात्री कुम्भ की यात्रा पर थे. रेलवे ने दुर्घटना में घायल और मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है. प्रत्‍येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और सामान्‍य चोट से पीडि़त लोगों को 50000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी का एक डिब्बा, वातानुकुलित श्रेणी का एक डिब्बा बी3, शयनयान श्रेणी के डिब्बे एस8, एस9, एस10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे वाली ट्रेन कुल 23 डिब्बों को लेकर जा रही थी. रेलवे ने कहा कि ट्रेन हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ‘12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस’ तेज गति से चल रही थी. सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर राहत ट्रेन रवाना की गई है.

Related posts

Leave a Comment