हरियाणा में खट्टर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे अनिल विज का खबरों में रहना यूं तो आम बात है पर इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अनिल विज ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को ‘ताड़का’ बताया है और साथ ही कहा कि बंगाल किसी के बाप का नहीं है. अनिल विज का सारा रोष यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बंगाल रैली को लेकर है.
अनिल विज ने ट्वीट में लिखा कि जब वो बचपन में रामलीला देखने जाते थे, तो उसमें एक सीन आता था जब ऋषि मुनि यज्ञ करते थे तो ताड़का उसमें व्यवधान डाल दिया करती थी. आगे उन्होंने लिखा कि ममता बनर्जी ठीक वहीं काम कर रही हैं. कभी अमित शाह की रथ यात्रा पर प्रतिबंध लगा कर, कभी जहाज उतरने की इजाजत न देकर.
अनिल विज यहीं रुके उन्होंने 5 मिनट बाद एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा अब ममता ने योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रोक दिया. बंगाल किसी के बाप का नहीं, वो सबका है. देश में प्रजातंत्र है वहां सबको जीने का अधिकार है. वहां सब पार्टियों को अपनी-अपनी राजनीतिक गतिविधियां चलाने का अधिकार है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल सरकार ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी जिसके कारण सीएम योगी को अपना दौरा रद्द करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उनकों परमिशन नहीं दी गई. परमिशन नहीं मिलने के कारण सीएम योगी अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर वापस लौट आए हैं