15 फरवरी को मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

दिल्ली: देश की पहली इंजन रहित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के सफर का लुत्फ यात्रियों को जल्द ही मिलने वाला है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को सुबह दस बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी. 16 कोच वाली यह ट्रेन तीस साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी. देश की सबसे तेज दौड़ने वाली यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा से दौड़ सकती है. ट्रायल रन के दौरान दिल्ली-राजधानी रूट पर ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ऊपर दौड़ने में सफल रही थी. ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोट फैक्टरी चेन्नई ने किया है. ट्रेन 18 के नाम से तैयार इस ट्रेन का नाम हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वंदे भारत एक्सप्रेस किया था.

Related posts

Leave a Comment