राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुज्जरो ने किया आंदोलन, 14 ट्रेनों को किया गया रद्द

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. जिसकी वजह से कई जगहों पर यातायात पूरी तरह ठप है. इसका असर ट्रेनों पर भी देखा जा रहा है. कोटा डिविजन में 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई को डायवर्ट किया गया है. आंदोलनकारी मकसूदनपुरा गांव के पास ट्रेन की पटरियों पर बैठे हैं.

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया?
1. देहरादून एक्सप्रेस (19020) – देहरादून से बांद्रा टर्मिनस (BTDS) तक
2. निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (12415) (इन्दौर – दिल्ली इंटरसिटी)
4. बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस (19021)
5. निज़ामुद्दीन गरीबरथ (12909) – बांद्रा से निज़ामुद्दीन


शुक्रवार को राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण सवाई माधोपुर और बयाना जंक्शन रेल सेक्शन के बीच रेल यातायात प्रभावित थी. इसका असर दिल्ली-मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर देखा गया. गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला शुक्रवार शाम अपने समर्थकों के साथ सवाई माधोपुर में रेलपटरी पर बैठ गए. राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है जो गुर्जर नेताओं से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास करेगी.

गुर्जर नेताओं ने शुक्रवार को मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर) के पास चौहानपुरा मकसूदनपुरा में महापंचायत की. इसके बाद बैंसला अपने समर्थकों के साथ मलारना डूंगर के पास दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बैठ गए. पटरी पर बैठने के बाद बैंसला ने कहा कि यह आर पार की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हालात बदल गए हैं, इस बार हम चूकेंगे नहीं.’’ गुर्जर नेता अपनी मांग के समर्थन में रेल व सड़क मार्गों को अवरुद्ध करने की चेतावनी दे चुके हैं.

राज्य में गुर्जरों का आंदोलन का मुद्दा 14 साल से चल रहा है. गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका-रेबारी, गडिया लुहार, बंजारा और गडरिया समाज के लोगों को 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है. इस समय अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के अतिरिक्त 50 प्रतिशत की कानूनी सीमा में गुर्जर को अति पिछड़ा श्रेणी के तहत एक प्रतिशत अलग से आरक्षण मिल रहा है.

Related posts

Leave a Comment