न्यूजीलैंड ने भारत को चार रन से हरा दिया इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया. सेडन पार्क मैदान पर भारत के खिलाफ जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज चार विकेट खोकर 212 रन बनाए. मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को 213 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने सबसे अधिक 72 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े. मुनरो के अलावा, टिम सेइफर्ट ने 43 और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम ने 30 रनों का योगदान दिया. मेहमान टीम की ओर से कुलदीप यादव ने दो जबकि खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया. भारतीय टीम इसके जवाब में छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज का पहला मैच 80 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी.
टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में एक विकेट गंवा दिया. सैंटनर की गेंद पर धवन 5 रन पर आउट हो गए. विजय शंकर और रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ने भारत के स्कोर 5.2 ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया. पावर प्ले में भारत ने 57 रन बनाए. विजय शंकर 28 गेंंदों में 43 रनों पर आउट हुए. रिषभ पंत ने 6 गेंदों में 3 छक्के लगा दिए हैं.हालांकि वो फुलटॉस गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने आते ही हिटिंग शुरू कर दी है लेकिन रोहित शर्मा 38 रन बनाकर गलत समय पर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 21 रनों पर पैवेलियन लौट गए. धोनी भी महज 2 रन पर निपट गए.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डार्ली मिशेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.