सूरजकुंड मेले में दिख रहा इस बार महिलाओ का दबदबा….

फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 33वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में इस बार महिला सशक्तिकरण की झलक नजर आ रही है. एक ओर जहां मेले में कई स्टॉल की कमान महिलाओं के हाथ में हैं वहीं कई जगहों से मेला में प्रतिभागिता करने आईं महिला कलाकार चैपाल पर भी अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं.

सूरजकुंड मेला में सीरिया, दक्षिण अफ्रीका, किर्गिस्तान, थाईलैंड, तजिकिस्तान, श्रीलंका के स्टॉलों को महिला उद्यमी ही संचालित कर रही हैं. इसके साथ ही नेपाल और श्रीलंका के स्टॉलों पर बिकने वाला खूबसूरत सामान महिला हस्तशिल्पियों की कल्पना, सौंदर्यबोध, विनम्रता और निपुणता के साथ ही मानवीय संवेदनाओं को सूक्ष्मता से जानने की उनकी प्रतिभा को उजागर कर रहा है. यही नहीं किर्गिस्तान, जिंबाव्वे, कंबोडिया, तजाकिस्तान, तंजानिया की नृत्य-संगीत टोलियों में भी महिलाओं का ही बोलबाला है. विदेशी कलाकारों के ग्रुप में भी महिलाओं का ही बोलबाला है.

वही दूसरी तरफ मेले में इन दिनों सेल्फी लेने या फोटो खिंचवाने की बड़ा क्रेज दिख रहा है. जिसके चलते हरियाणा पर्यटन विभाग ने विशेष सेल्फी प्वाइंट तैयार कराए है. साथ ही मेला में शिल्पकारों का दुर्लभ हुनर कई बार आपको फोटो खिंचवाने के लिए मजबूर कर रहा है. सूरजकुण्ड मेला के यादगार लम्हों को संजोकर रखने का आकर्षण हर किसी विशेषकर युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है. सूरजकुंड मेला में आने वाले लोगों के लिए मेला परिसर में विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाईंट भी बनाए गए हैं जहां पर लोग अपने परिजनों के संग जमकर सेल्फियां ले रहे हैं. लोगों के लिए मेला स्थल पर विशाल गेंडा, साइकिल के अलावा विभिन्न नृत्य मुद्राओं पर आधारित सेल्फी प्वाईंट भी बनाए गए हैं.

 

Related posts

Leave a Comment