Delhi-NCR रुक रुक हो रही है बारिश, मौसम में हुई गिरावट

दिल्‍ली-एनसीआर: गुरुवार सुबह से दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है. राजधानी समेटा कई इलाकों में सुबह से ही गरज और बिजली के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. वहीं, बादलों की वजह से अंधेरा छाया हुआ है. नोएडा और फरीदाबाद में तो कई जगहों पर सुबह अंधेरे के साथ हुई. धीमी और लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर वाहन चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. कई जगहों पर अंधेरा इतना ज्यादा रहा कि वाहनों की लाइट जला कर लोग ड्राइविंग करते दिखे.

मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में बारिश की आशंका जताई थी. पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में न केवल जमकर बारिश हुई थी बल्‍कि जमकर ओले भी पड़े थे. बता दे हिमाचल प्रदेश में भी गुरुवार को तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है. वहां मौसम को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के साथ जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. इसके चलते हिमाचल में मनाली, शिमला सहित कई जगहों पर ठंड बढ़ेगी मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते मौसम में ये बदलाव आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही हो रही तेज बारिश के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है. बारिश तेज होने के कारण कई जगहों पर जलभराव की खबरें भी हैं.

Related posts

Leave a Comment