अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस में शामिल, फरीदाबाद लोकसभा सीट से लड़ सकते है चुनाव

फरीदाबाद: मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना गुरुवार शाम चार बजे प्रियंका गांधी की मौजदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे. वे कांग्रेस के टिकट से हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट की दावेदारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना ने यूपी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. वे आज शाम 4 बजे लखनऊ में कांग्रेस में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि भड़ाना मुजफ्फरनगर के मीरपुर से बीजेपी विधायक हैं. भड़ाना फरीदाबाद से तीन बार और एक बार मेरठ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. 2014 का लोकसभा चुनाव अवतार भड़ाना ने फ़रीदाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, तब उनके सामने बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर विजयी हुए थे. इसके बाद उन्होंने 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा और विजयी रहे. अवतार सिंह भड़ाना और फरीदाबाद से बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर एक दूसरे पर हमेशा ही अंगुली उठाते रहे हैं. भड़ाना का बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का असर यूपी के साथ पडोसी राज्य हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है.

बता दें अवतार सिंह भड़ाना का पश्चिम यूपी में बड़ा रसूख है और गुर्जर बेल्ट में उनकी काफी अच्छी पकड़ भी है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस की महासचिव बनाए जाने के बाद से प्रियंका गांधी पार्टी के कामों में एक्टिव हो गई हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ दूसरी पार्टियों से गठबंधन की संभावनाएं भी तलाश रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को महान दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

Related posts

Leave a Comment