पुलवामा आतंकी हमला: क्रिकेट WorldCup में भारत-पाकिस्तान मैच पर लटक सकती है तलवार..

दिल्ली: 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देशभर में रोष है. जहां इस गंभीर मसले पर सरकार ने कई कदम उठाए हैं. वहीं सेना भी कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए पर लगी है. लेकिन अब ऐसे में एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर बहुत बड़ा असर पड़ सकता है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के कुछ पूर्व अधिकारियों ने ऐसी आवाज़ उठाई है कि इसी साल के मई महीने से शुरु होने वाले विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर नहीं होनी चाहिए.

पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय पटेल उनमें से एक हैं जिन्होंने पुलवामा हमले के विरोध में अपनी बात रखी है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘आप कैसे सोच सकते हैं कि भारत पाकिस्तान के साथ खेल सकता है जबकि हमने अपने इतने सारे भाइयों को एक कायर आतंकवादी हमले में खो दिया है. मैं दृढ़ विचार से ऐसा सोचता हूं कि भारत को पाकिस्तान से विश्वकप में भी नहीं खेलना चाहिए.’

इससे पहले ही आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि खेल, राजनीति से ऊपर है लेकिन जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद नहीं रुकता तब तक इससे खेल पर भी असर पड़ेगा.’ वहीं द्वीपक्षीय सीरीज़ के अलावा जब बात विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की आई तो शुक्ला ने कहा, ‘इसके बारे में हम आपको कुछ नहीं कह सकते. विश्वकप अभी दूर है. देखते हैं इस पर क्या होता है.’ इससे ये साफ है कि भारत, विश्वकप में पाकिस्तान से खेलेगा ही इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं है.

वहीं इस मामले में बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी संजय पटेल ने कहा कि ‘अगर हम उनके साथ विश्वकप में मैच खेलते हैं तो ये स्थिति बनेगी कि खेल देश से बड़ा है. लेकिन मेरे लिए इंडिया पहले है और सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि हर हिन्दुस्तानी के मन में ऐसे ही विचार हैं. क्रिकेट तभी हो सकता है जब पाकिस्तान आतंकवाद को रोके. मैं उम्मीद करता हूं कि मौजूदा सीओए और बीसीसीआई इस पर संज्ञान लें.’ जवानों की शहादत से आक्रोशित संजय इस पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘हर चीज़ की एक हद होती है लेकिन इस बार तो पाकिस्तान की तरफ से सारी हदें पार की जा चुकी हैं.’

वहीं साथ ही इस पूर्व सचिव ने कहा कि ‘जब पहले भी बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार हुई थी तो उस वक्त भी मैंने बीसीसीआई से कहा था कि पाकिस्तान को किसी भी तरह की नुकसान भरपाई नहीं करनी चाहिए.’ बीती 14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर पुलवामा में आतंकवादी ने आत्मघाती हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने बाद में इस हमले की जिम्मेदारी भी ली.

30 मई से शुरु होने वाले क्रिकेट के विश्वकप में 16 जून को इंग्लैंड के मैंचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. जबकि दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय सीरीज़ खेले लगभग 6 साल हो चले हैं. आखिरी बार साल 2012-13 में दोनों देशों के बीच दो देशों की वनडे और टी20 सीरीज़ खेली गई थी.

Related posts

Leave a Comment