इन दिनों मोबाइल फटने की कई खबरें सुर्खियों में रहती हैं, कुछ ऐसी ही खबर महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से आई है, जहां के मुखेड में एक बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बच्चा फोन पर गेम खेल रहा था, तभी मोबाइल फट गया. हादसे में बच्चे के हाथ की उंगलियां उड़ गई. खबरों की मानें तो ये फोन बेहद घटिया क्वालिटी का था, उसके पिता ने इस फोन को ऑनलाइन खरीदा था. बच्चे के पिता ने 1500 रुपये में 3 फोन खरीदे थे, जिसके साथ उसे एक घड़ी भी फ्री मिली थी.
आपको बता दें ऑनलाइन मिलने वाले सस्ते फोन की बिल्ट क्वालिटी बेहद खराब होती है. ऐसे फोन में इस्तेमाल होने वाला हार्डवेयर मटेरियल जैसे मदरबोर्ड, रैम, मेमोरी, बैटरी के मेकिंग पैरमीटर्स पूरी नहीं होते. कम पैसे में प्रोडक्ट तैयार करने के चलते ऐसा किया जाता है. अगर फोन बैटरी की बिल्ट क्वालिटी खराब है तब वो यूज और चार्जिंग के दौरान तेजी से गर्म होती है. इस तरह की बैटरी फूलने भी लगती है. एक समय के बाद जब इन्हें चार्जिंग पर लगाया जाता है तब पावर को कंट्रोल नहीं कर पातीं. जिस वजह से इसमें ब्लास्ट होने का खतरा और बढ़ जाता है
कई बार फ़ोन ब्लास्ट होने की वजह आपकी छोटी सी गलती भी हो सकती है, ऐसे में आपकी सेफ्टी के लिए हम ऐसी 10 गलतियां बता रहे हैं जो आपको फोन के साथ कभी नहीं करना चाहिए.
1- फोन को तकिया के नीचे रखने से टेम्प्रेचर बढ़ जाता है जिससे डिवाइस पर प्रेशर भी क्रिएट होता है. इससे हीट जनरेट होने की आशंका बढ़ जाती है और फोन फटने का खतरा होता है.
2- डुप्लीकेट चार्जर और एडाप्टर का इस्तेमाल कभी ना करें.
3- मोबाइल अगर गर्म हो रहा है तो उसे फिर तुरंत चार्ज न करें .
4- रातभर के लिए मोबाइल को चार्ज पर लगाकर न छोड़ें .
5- चार्जिंग के वक्त फोन को कभी भी ऐसी चीजों के नजदीक न रखें जो आसानी से आग पकड़ सकती हों जैसे कपड़े या बेड शीट .
6- फोन में खराबी आ गई है तो ऑथराइज्ड सेंटर्स पर ही रिपेयर करवाएं . लोकल शॉप पर ना जाएं.
7. मोबाइल कभी भी शर्ट या स्वेटर के ऊपरी जेब में न रखें . इससे रेडिएशन का खतरा तो होता ही है साथ ही शर्ट, स्वेटर में आग बहुत तेजी से फैलती है .
8. गाड़ी के डेशबोर्ड या कहीं भी ऐसी जगह रखकर फोन को चार्ज न करें जहां सीधे सूरज की रोशनी आती हो .
9. मोबाइल कवर या केस को निकालने के बाद ही फोन को चार्ज करें .
10.कभी डुप्लीकेट बैटरी भी न खरीदें . ये कभी भी ब्लास्ट हो सकती है . हमेशा कंपनी की बैटरी ही इस्तेमाल करें .